Type Here to Get Search Results !

Ads Area

MP Metro Rail Recruitment 2023: मध्य प्रदेश मेट्रो रेल भर्ती 2023, ऑनलाइन आवेदन करे

 

MP Metro Rail Recruitment 2023: मध्य प्रदेश मेट्रो रेल भर्ती 2023, ऑनलाइन आवेदन करे


MP Metro Rail Recruitment 2023: मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड (MPMRCL) द्वारा विभिन्न पदों पर संविदा भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया है। MP Metro Rail में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओ के आवेदन करने का सुनहरा मौका है। मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन द्वारा 88 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन क्रमांक 1935 जारी किया गया है। MPMRCL Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 अगस्त 2023 से प्रारम्भ हो चुके है। MP Metro Recruitment 2023 लेटेस्ट नोटिफिकेशन की लिंक इसी पोस्ट में आगे दी गई है।

MP Metro Rail Recruitment 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो मेट्रो रेल कारपोरेशन द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में दी गयी जानकारी के माध्यम से Online Form प्रस्तुत कर सकते हैं। Madhya Pradesh Metro Rail Recruitment 2023 से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी इसी पोस्ट में आगे शेयर की गई है।

MP Metro Rail Recruitment 2023

    

MP Metro Rail Recruitment 2023 Overview

MP Metro New Recruitment 2023 के अंतर्गत भर्ती विज्ञापन क्रमांक 1935 जारी किया गया है। भर्ती विज्ञापन में दी गई जानकारी को संक्षिप्त फॉर्म में निचे दिए गए टेबल में चेक कर सकते है।

विभाग का नाममध्य प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड (MPMRCL)
विज्ञापन क्रमांक1935
पद का नामविभिन्न पद
कुल पद88 पद
सैलरी20000-100000/-
जॉब केटेगरीसंविदा
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
नौकरी का स्थानमध्य प्रदेश
अंतिम तिथि29/09/2023
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.mpmetrorail.com/

MP Metro Vacancy 2023 in Hindi Details

MP Metro Vacancy 2023 में निकले विभिन्न पदों के नाम और पद संख्या निचे दिए गए टेबल में चेक कर सकते है। इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन करते समय निचे दिए गए पोस्ट कोड की भी आपको आवश्यकता होगी, इनको भी चेक करे।

Post CodePost NameTotal Post
(MPM 2023) 01सुपरवाइजर (ऑपरेशन)26
(MPM 2023) 02सुपरवाइजर (सिग्नलिंग & टेलीकॉम/ रोलिंग स्टॉक)07
(MPM 2023) 03मेंटेनर (सिग्नलिंग & टेलीकॉम/ रोलिंग स्टॉक)10
(MPM 2023) 04सुपरवाइजर (ट्रैक्शन /E&M)08
(MPM 2023) 05मेंटेनर (ट्रैक्शन /E&M)09
(MPM 2023) 06सुपरवाइजर (ट्रैक)02
(MPM 2023) 07मेंटेनर (ट्रैक)15
(MPM 2023) 08सुपरवाइजर (Works)02
(MPM 2023) 09मेंटेनर (Works)03
(MPM 2023) 10स्टोर (असिस्टेंट स्टोर)02
(MPM 2023) 11HR (Assistant Human Resource)02
(MPM 2023) 12अकाउंट (असिस्टेंट फाइनेंस)02
कुल पद88 पद

Metro Rail MP Recruitment 2023 Educational Qualification

MP Metro Recruitment 2023 के सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता की जानकारी निचे टेबल में दी गई है। आवेदक अपनी पात्रता चेक करके सबंधित पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Post NameEducational Qualifiction
सुपरवाइजर (ऑपरेशन)किसी भी विषय से इंजीनियरिंग डिग्री या डिप्लोमा या PCM से बीएससी ऑनर्स या बीएससी
सुपरवाइजर (सिग्नलिंग & टेलीकॉम/ रोलिंग स्टॉक)इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स / मैकेनिकल किसी भी एक विषय से इंजीनियरिंग डिप्लोमा
मेंटेनर (सिग्नलिंग & टेलीकॉम/ रोलिंग स्टॉक)दसवीं के साथ निचे दिए गए किसी भी ट्रेड से आईटीआई (NCVT/SCVT)- इलेक्ट्रीशियन/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ मैकेनिक/ फिटर / REF & AC मैकेनिक
सुपरवाइजर (ट्रैक्शन /E&M)इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स / मैकेनिकल किसी भी एक विषय से इंजीनियरिंग डिप्लोमा
मेंटेनर (ट्रैक्शन /E&M)दसवीं के साथ निचे दिए गए किसी भी ट्रेड से आईटीआई (NCVT/SCVT)- इलेक्ट्रीशियन/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ मैकेनिक/ फिटर / REF & AC मैकेनिक
सुपरवाइजर (ट्रैक)सिविल ब्रांच से इंजीनियरिंग डिप्लोमा
मेंटेनर (ट्रैक)दसवीं के साथ फिटर ट्रेड से आईटीआई (NCVT/SCVT)
सुपरवाइजर (Works)सिविल ब्रांच से इंजीनियरिंग डिप्लोमा
मेंटेनर (Works)दसवीं के साथ फिटर ट्रेड से आईटीआई (NCVT/SCVT)
स्टोर (असिस्टेंट स्टोर)किसी भी विषय से इंजीनियरिंग डिग्री उत्तीर्ण
HR (Assistant Human Resource)किसी भी विषय से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण
अकाउंट (असिस्टेंट फाइनेंस)B.Com/ M.Com with CA (Intermediate)


MP Metro Rail Recruitment 2023 Salary

MPMRCL Recruitment 2023 के तहत चयनित आवेदक को निचे टेबल में बताये गए अनुसार सैलरी प्राप्त होगी।

Post NameSalary
सुपरवाइजर (ऑपरेशन)33000-100000/-
सुपरवाइजर (सिग्नलिंग & टेलीकॉम/ रोलिंग स्टॉक)33000-100000/-
मेंटेनर (सिग्नलिंग & टेलीकॉम/ रोलिंग स्टॉक)20000-60000/-
सुपरवाइजर (ट्रैक्शन /E&M)33000-100000/-
मेंटेनर (ट्रैक्शन /E&M)20000-60000/-
सुपरवाइजर (ट्रैक)33000-100000/-
मेंटेनर (ट्रैक)20000-60000/-
सुपरवाइजर (Works)33000-100000/-
मेंटेनर (Works)20000-60000/-
स्टोर (असिस्टेंट स्टोर)25000-80000/-
HR (Assistant Human Resource)25000-80000/-
अकाउंट (असिस्टेंट फाइनेंस)25000-80000/-

MP Metro Rail Bharti 2023 Age Limit

एमपी मेट्रो रेल भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से 28 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक की आयुसीमा की गणना 01 जुलाई 2023 से की जाएगी। इसके अलावा MP Metro Rail Recruitment 2023 आरक्षित वर्ग को शासन के नियमानुसार अधिकतम आयुसीमा में छूट रहेगी।

Madhya Pradesh Metro Rail Online Form 2023 Application Fees

mpmetrorail recruitment 2023 के लिए आवेदक को निचे दी गई केटेगरी के अनुसार आवेदन फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य/ OBC₹ 590/-
SC/ ST/ EWS₹ 295/-

MP Metro Rail Recruitment 2023 Important Dates

एमपी मेट्रो रेल वैकेंसी 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 29 अगस्त 2023 से प्रारम्भ होंगे। इसके अलावा आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 सितम्बर 2023 है।

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि29/08/2023
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि29/09/2023

MP Metro Rail Bharti 2023 Selection Process

MP Metro Rail Bharti 2023 में उम्मीदवार का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा, दस्तावेज परिक्षण और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जायेगा।

MP Metro Rail Bharti 2023 Exam Center

मध्य प्रदेश मेट्रो रेल भर्ती परीक्षा का आयोजन मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों में किया जायेगा। परीक्षा का आयोजन भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर और उज्जैन शहर में होगा।

How to apply for MP Metro Rail Recruitment 2023?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, MP Metro Rail Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद इसी पोस्ट में निचे दिए गए Apply Online लिंक पर क्लिक करे या ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।
03. अब जो पेज ओपन होगा उसमे अपने चुने हुए विज्ञापन के अनुसार लिंक पर क्लिक करे।
04. जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
05. अब फॉर्म भरे और सबमिट करे।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।

MP Metro Recruitment 2023 Important Links

Apply OnlineRegistration || Login
Date Extended NotificationClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि MP Metro Rail Recruitment 2023 Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें। Bhopal Metro Vacancy 2023 या Indore Metro Vacancy 2023 से सम्बंधित किसी भी प्रश्न के लिए आप हमे कमैंट्स कर सकते है।

सरकारी योजनाओं एवं सरकारी जॉब्स से संबंधित नए अपडेट अपने फ़ोन पर पाने के लिए हमें फॉलो करें🙏👍



Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Area