Type Here to Get Search Results !

Ads Area

MPESB Group 5 Recruitment 2023 – मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड में 4792 पदों पर भर्ती

 

MPESB Group 5 Recruitment 2023 – मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड में 4792 पदों पर भर्ती




MPESB Group 5 Vacancy 2023

 

प्रिय मित्रों मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा MPESB Group 5 Recruitment Online Form 2023 वेबसाइट पर जारी किया गया है। सरकारी नौकरी को पसंद करने वाले सभी उम्मीदवार MPESB Group 5 Recruitment Notification 2023 की पीडीऍफ़ देख सकते है। इस जॉब के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार MPESB Group 5 Recruitment 2023 in Hindi की तिथियाँ, योग्यता, आयु सीमा, फीस, आवेदन और अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

MPESB Group 5 Recruitment Post

स्टाफ नर्स

महिला बहुउद्देश्यीय कार्यकर्ता (ए.एन.एम.)

सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी व अन्य समकक्ष पद

 

MPESB Group 5 Recruitment No. Of Post

4792 पद

 

MPESB Group 5 Recruitment Vacancy Detail

 

MPESB Group 5 Recruitment Eligibility 

उम्मीदवार को सम्बंधित विषय में 12वीं / ग्रेजुएट / पोस्ट ग्रेजुएट / डिप्लोमा होना चाहिए अथवा इसके समकक्ष  डिग्री होने पर भी मान्य है।

 

MPESB Group 5 Recruitment Salary

रूपए – 5,200 – 91,300/- प्रतिमाह।

 

MPESB Group 5 Recruitment Fees

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए – 500/

एसटी / एससी / ओबीसी / दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए – 250/-

 

MPESB Group 5 Recruitment Age Limit

न्यूनतम आयु सीमा – 18 वर्ष

अधिकतम आयु (अनारक्षित वर्ग के लिए) – 40 वर्ष।

महिला उम्मीदवार अधिकतम आयु (अनारक्षित वर्ग के लिए) – 45 वर्ष।

अधिकतम आयु (आरक्षित वर्ग के लिए) – 45 वर्ष।

आरक्षित वर्ग एवं महिलाओं के लिए 5 वर्ष की छूट सरकारी नियमो के अनुसार अलग से रहेगी।

केवल सीधी भर्ती बैकलॉग हेतु – कोई शुल्क नहीं।

 

MPESB Group 5 Recruitment Selection Process

प्रतियोगी परीक्षा

दस्तावेज सत्यापन

साक्षात्कार

 

MPESB Group 5 Recruitment Documents

» शिक्षा प्रमाण पत्र

» वोटर आईडी कार्ड

» आधार कार्ड

» ड्राइविंग लाइसेंस

» पैन कार्ड

» जाति प्रमाण पत्र

» निवास प्रमाण पत्र

» जन्म तिथि प्रमाण पत्र

» पासपोर्ट साइज फोटो

» रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र

» अन्य दस्तावेज

 

MPESB Group 5 Recruitment Exam Pattern 

मध्यप्रदेश ग्रुप 5 भर्ती के लिए 100 अंकों की परीक्षा होगी।

पहले सेक्शन में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित, सामान्य तार्किक योग्यता, सामान्य विज्ञान, सामान्य कंप्यूटर ज्ञान से प्रश्न आएंगे।

मध्यप्रदेश व्यापमं के अनुसार प्रत्येक प्रश्न के चार उत्तर रहेंगे।

दूसरे सेक्शन में संबंधित विषय आधारिक प्रश्न पूछे जाएंगे।

जिसमे से एक उत्तर सही रहेगा तथा इसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है।

 

MPESB Group 5 Syllabus


 

MPESB Group 5 Recruitment Documents Information
  • आधार पंजीयन अनिवार्य है।
  • बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य है।
  • रोजगार कार्यालय में जीवत पंजीयन होना अनिवार्य है।
  • फॉर्म भरते समय ओरिजनल डॉक्यूमेंट स्कैन करें।फोटोग्राफ कलर होना चाहिए।फोटोग्राफ सफेद (WHITE) बैकग्राउंड का होना चाहिए।
  • फोटोग्राफ 3 महीने के अन्दर का खिचवाया हुआ होना आवश्यक है।
  • इसलिए फोटोग्राफ पर 3 महीने के अन्दर की डेट होना आवश्यक है।

 

MPESB Group 5 Recruitment How to Apply

इस परीक्षा के लिए उम्मदीवार को सबसे पहले एमपीऑनलाइन पर अपनी प्रोफाइल बनानी होगी। इस प्रोफाइल में आवेदक को अपनी समस्त जानकारी देनी होगी। फिर MPOnline.gov.in के माध्यम से उम्मदीवार इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करेंगे।

  • सबसे पहले उम्मदीवारों ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।
  • अब ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पीईबी प्रोफाइल बनाये अगर प्रोफाइल पहले से बनी है तो उसे अपडेट करे।
  • प्रोफाइल में नवीनतम पासपोर्ट आकार का फोटो होना चाहिए जिस पर आवेदक का नाम एवं फोटो निकलवाने की तिथि अंकित हो।
  • प्रोफाइल पूर्ण होने पर आईडी पासवर्ड से लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरे।
  • अंत में आवेदन फीस जमा कर आवेदन को सबमिट करे।
  • आवेदन की एक प्रति प्रिंट कर ले।

 

MPESB Group 5 Recruitment Examination Centre

भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, सतना, उज्जैन, खंडवा, सागर, सीधी, बैतूल, छिंदवाड़ा, कटनी, बालाघाट, रतलाम, रीवा, मंदसौर और नीमच।

 

MPESB Group 5 Recruitment Date

आवेदन प्रारंभ की तिथि – 15/03/2023

आवेदन की अंतिम तिथि – 29/03/2023

परीक्षा की तिथि – 17 जून 2023 शुरू

आवेदन पत्र में संशोधन करने की प्रारंभ तिथि – 15/03/2023

आवेदन पत्र में संशोधन करने की अंतिम तिथि – 03/04/2023

 

MPESB Group 5 Recruitment Apply     Click Here


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Area